जंगल में कुत्ते-भेड़िये भी गोमांस खाते हैं : उमा
उमा ने आक्रोशित नहीं होने की अपील की, कहा कोलकाता : गोमांस पर हो रही राजनीति पर उमा भारती ने कहा कि भले ही कोलकाता में कुछ लोगों ने गोमांस खाकर आंदोलन करने की कोशिश की, लेकिन इसे लेकर आक्रोशित होने की जरूरत नहीं है. जंगल में कुत्ते व भेड़िये भी गोमांस खाते हैं. गाय […]
उमा ने आक्रोशित नहीं होने की अपील की, कहा
कोलकाता : गोमांस पर हो रही राजनीति पर उमा भारती ने कहा कि भले ही कोलकाता में कुछ लोगों ने गोमांस खाकर आंदोलन करने की कोशिश की, लेकिन इसे लेकर आक्रोशित होने की जरूरत नहीं है. जंगल में कुत्ते व भेड़िये भी गोमांस खाते हैं. गाय को बचाने के लिए कई जरूरी कदम उठाने होंगे. इसके लिए गउचर बनाना होगा. किसानों की सहायता करनी होगी. गायों की नस्ल को सुधारना होगा ताकि वह दूध अधिक दे और किसान पर बोझ न हो.
गाय को बचाने के लिए मुसलिम व हिंदू दोनों एक होंगे. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के दिन सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के तौर पर मनाने के कांग्रेस के आरोप के सवाल पर संवाददाताओं से बातचीत में उमा भारती का कहना था कि इंदिरा गांधी की शहादत को सभी याद करते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इंदिरा गांधी की प्रशंसा की थी. दरअसल कांग्रेस ने ही इंदिरा और सरदार पटेल को भुला दिया है.
गंगासागर में आज उमा
केंद्रीय जल संसाधान, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार मंत्री उमा भारती रविवार को गंगासागर जायेंगी. उन्होंने बताया कि गंगासागर से बंगाल की सीमा में फैली गंगा के दोनों किनारों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों के साथ वह जायेंगी. रविवार को उमा भारती के साथ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.