हिंदीभाषियों पर नजर
एमएमआइसी को लेकर पार्टी में सरगर्मी तेज हावड़ा. हाल ही में संपन्न बाली उपचुनाव में विजयी तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद अब हावड़ा नगर निगम के खाली पड़े एमएमआइसी पद को लेकर पार्टीं के भीतर सरगर्मी तेज हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बिनोदानंद बनर्जी के निधन के बाद खाली एमएमआइसी […]
एमएमआइसी को लेकर पार्टी में सरगर्मी तेज
हावड़ा. हाल ही में संपन्न बाली उपचुनाव में विजयी तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद अब हावड़ा नगर निगम के खाली पड़े एमएमआइसी पद को लेकर पार्टीं के भीतर सरगर्मी तेज हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बिनोदानंद बनर्जी के निधन के बाद खाली एमएमआइसी का पद अब रिक्त है. वह निगम में लाइसेंस विभाग के एमएमआइसी थे.
अब इस विभाग पर अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर हर इच्छुक उम्मीदवार(पार्षद) जिला तृणमूल पार्टी प्रमुख को रिझाने में लगा है. उधर पार्टी शीर्ष के लिए भी इस पद पर एक बेहतर उम्मीदवारी को लेकर चुनौति की स्थिति है. हालांकि,सूत्रों की माने तो निगम में हिंदी भाषी प्रतिनिधित्व के महत्व को ध्यान में रखते हुए एमएमआइसी के लिए किसी हिंदी भाषी उम्मीदवारी पर भी पार्टी गौर कर ही है.
बता दे कि बाली उपचुनाव में 16 में से 6 हिंदी भाषी पार्षदों ने अपना परचम लहराया है. वहीं, बाली चुनाव में भारी जीत के बाद जिला तृणमूल के शीर्ष नेताओं ने हिंदी भाषियों के प्रतिनिधित्व को तरजीह दिये जाने के संकेत भी दिये थे. पार्टी सूत्रों की माने, तो एमएमआइसी के लिए कई पार्षद कतार में हैं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार हिंदी भाषी प्रतिनिधि के रूप में पार्टी के पुरानेनेता तफजील अहमद, कैलाश मिश्रा दौड़ में सबसे आगे हैं. जबकि, बलराम भट्टाचार्य व चैताली विश्वास के नामों की भी अटकलें हैं. हालांकि पार्टी की ओर से किसी भी नेता ने इस विषय पर कोई टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है.