डंकन समूह के मालिक तलब
कोलकाता : चाय का कारोबार करने वाले डंकन समूह के प्रमुख गौरी प्रसाद गोयनका को सीआइडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें सोमवार को भवानीभवन स्थित सीआइडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, हाल में उत्तर बंगाल के एक बंद चाय बागान की महिला कर्मचारी की मौत […]
कोलकाता : चाय का कारोबार करने वाले डंकन समूह के प्रमुख गौरी प्रसाद गोयनका को सीआइडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें सोमवार को भवानीभवन स्थित सीआइडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, हाल में उत्तर बंगाल के एक बंद चाय बागान की महिला कर्मचारी की मौत हुई थी. भुखमरी से उसकी मौत होने का मामला सामने आने के बाद दार्जिलिंग के एक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. सीआइडी ने इस मामले की जांच को अपने हाथ में िलया है.
इसी सिलसिले में जांच एजेंसी ने गौरी प्रसाद गोयनका को सोमवार को भवानीभवन में सुबह 10 बजे तलब किया है. बताया जा रहा है कि डंकन समूह के पहाड़ पर 16 चाय बागान हैं. लेकिन ज्यादातर बंद हैं. यहां काम करने वाले पांच-छह हजार श्रमिक बेरोजगार हैं. इस स्थिति को देखते हुए राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने डंकन समूह के प्रबंधन को बंद चाय बागानों को राज्य सरकार के अधीन करने का प्रस्ताव दिया था.
लेकिन सोच-विचार के बावजूद वे राजी नहीं हुए थे. इसी बीच, एक चाय बागान श्रमिक की मौत की घटना की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए सीआइडी ने गोयनका को तलब किया है.