नैहाटी : 590 किलो अवैध पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार
पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त किये हैं
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के नैहाटी के शिवदासपुर थानांतर्गत मामुदपुर ग्राम पंचायत के देवक ग्राम के मस्जिदपाड़ा से मंगलवार देर रात छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त किये हैं. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. उसके घर में तलाशी अभियान चलाकर 590 किलो पटाखे जब्त किये गये हैं. बुधवार को एसीपी, नैहाटी पार्थ रंजन मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकार दी. उन्होंने बताया कि शिवदासपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किये. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख अली हुसैन (28) है. वह देवक के मस्जिदपाड़ा का निवासी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूजा नजदीक आते ही कुछ लोग अवैध पटाखों को चोरी छिपे संग्रह कर बिक्री करने की फिराक में है, जिसके खिलाफ पुलिस निरंतर अभियान चला रही है. अब तक इलाके में कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं मिली है. मालूम रहे कि उत्तर 24 परगना में ही एक अवैध पटाखे कारखाने में विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें कइयों की जानें चली गयी थीं. इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन सजग है. पुलिस से पूर्व किसी तरह की घटना नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए निरंतर अभियान शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है