निजी बस से टकरायी स्कूल बस
कोलकाता. तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस व एक स्कूल बस के बीच सामने से टक्कर होने के कारण स्कूल बस में सवार पांच छात्र जख्मी हुए है, जबकि इस घटना में एक महिला अटेंडेंट को भी हल्की चोट आयी है. घटना इएमबाइपास के दत्ताबाद के पास मंगलवार सुबह सात बजे की है. […]
कोलकाता. तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस व एक स्कूल बस के बीच सामने से टक्कर होने के कारण स्कूल बस में सवार पांच छात्र जख्मी हुए है, जबकि इस घटना में एक महिला अटेंडेंट को भी हल्की चोट आयी है. घटना इएमबाइपास के दत्ताबाद के पास मंगलवार सुबह सात बजे की है.
घायल छात्रों के नाम परेश अग्रवाल (5), राघव जालान (7), दर्शन भुवानिया (4), बेदिका अग्रवाल (6) और क्रितिका चौधरी (5) है. जबकि इस घटना में घायल महिला अटेंडेंट का नाम सोमा हल्दार (40) है.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को पास के एक निजी स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. प्राथमिक जांच में फुलबागान थाने की पुलिस को पता चला कि बैरकपुर से बारासात जा रही एक निजी बस के साथ एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बस की भिड़ंत हो गयी. इसमें बस में सवार स्कूल के कुछ बच्चे उसी मे फंस गये थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल कर जख्मी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जबकि अन्य बच्चों को वहीं से उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. फुलबागान थाने की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.