अमिताभ करेंगे कोलकाता फिल्मोत्सव का उदघाटन

कोलकाता. महानगर में 14 नवंबर से शुरू हो रहे कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उदघाटन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन के साथ-साथ अभिनेत्री विद्या बालन, मौसमी चटर्जी व भी फिल्मोत्सव में उपस्थित रहेंगी. यह जानकारी मंगलवार को कोलकाता फिल्म उत्सव कमेटी के चेयरमैन रंजीत मल्लिक ने महानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 1:28 AM

कोलकाता. महानगर में 14 नवंबर से शुरू हो रहे कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उदघाटन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन के साथ-साथ अभिनेत्री विद्या बालन, मौसमी चटर्जी व भी फिल्मोत्सव में उपस्थित रहेंगी. यह जानकारी मंगलवार को कोलकाता फिल्म उत्सव कमेटी के चेयरमैन रंजीत मल्लिक ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इस बार फिल्मोत्सव में बंगाल के ब्रांड अंबासडर शाहरूख खान उपस्थित नहीं रहेंगे, क्योंकि वह अपनी आनेवाली फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे.

उन्होंने बताया कि फिल्मोत्सव में 61 देशों से 137 निर्देशकों के 149 फिल्मों को दिखाया जायेगा. फिल्मोत्सव का उदघाटन 14 नवंबर 2015 को नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा और उसके बाद 15 से 21 नवंबर तक महानगर में 12 स्थानों पर फिल्में दिखायी जायेंगी. इस मौके पर केआइएफएफ के निदेशक यादव मंडल ने बताया कि इस वर्ष भी महिला फिल्म निर्देशकों को फिल्मोत्सव के दौरान सम्मानित किया जायेगा. इस बार विभिन्न देशों से 130 से भी अधिक महिला निर्देशकों ने अपनी फिल्में भेजी थी, इसमें से 14 फिल्मों को चुना गया है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म को 51 लाख व सर्वश्रेष्ठ निर्देशक को 21 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि इस बार 15 सिगमेंट में फिल्में दिखायी जायेंगी. इंडिया अनहर्ड में भारत की ऐसी छह भाषाओं में फिल्मों को दिखाया जायेगा, जिस भाषा की फिल्मों को आज तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में नहीं दिखायी गयी हैं. राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अत्रि भट्टाचार्य ने बताया कि इस वर्ष फिल्मोत्सव का बजट आठ करोड़ रुपये है.

पिछली बार इसका बजट सात करोड़ रुपये था, लेकिन इसमें से भी लगभग 25 फीसदी राशि बचा ली गयी थी. फिल्मोत्सव के दौरान 18 नवंबर को सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version