इसी माह तृणमूल से तौबा कर सकते हैं मुकुल राय

कोलकाता. इसी महीने के मध्य में तृणमूल कांग्रेस छोड़ सकते हैं सांसद मुकुल राय. पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय के पार्टी छोड़ने संबंधी अटकलें अरसे से लग रही हैं. उनकी नयी पार्टी राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस के गठन को लेकर घोषणा भी अभी तक अपेक्षित है. इस बीच नयी पार्टी को लेकर चुनाव आयोग के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 1:29 AM

कोलकाता. इसी महीने के मध्य में तृणमूल कांग्रेस छोड़ सकते हैं सांसद मुकुल राय. पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय के पार्टी छोड़ने संबंधी अटकलें अरसे से लग रही हैं. उनकी नयी पार्टी राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस के गठन को लेकर घोषणा भी अभी तक अपेक्षित है. इस बीच नयी पार्टी को लेकर चुनाव आयोग के पास आवेदन जमा हुआ है.

गौरतलब है कि मुकुल राय ने अभी तक सार्वजनिक तौर पर एक बार भी पार्टी छोड़ने की बात नहीं की है. लेकिन यह सर्वविदित है कि पार्टी से उनका अलग होना महज वक्त की बात है. तृणमूल की ओर से भले ही उनके करीबियों के खिलाफ कई बार अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी हो लेकिन मुकुल के खिलाफ अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया. लेकिन पार्टी में उन्हें उनके पदों से जरूर हटा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version