विदेशी मेहमान का बंगाल दौरा: चीन के उप राष्ट्रपति व सीएम की बैठक आज
काेलकाता. बंगाल व चीन के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए बुधवार को चीन के उप राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर महानगर पहुंचे. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने जोड़ासांकू स्थित कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर के पैतृक निवास का दौरा किया. गौरतलब है कि चीन के उप राष्ट्रपति व बंगाल की मुख्यमंत्री […]
काेलकाता. बंगाल व चीन के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए बुधवार को चीन के उप राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर महानगर पहुंचे. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने जोड़ासांकू स्थित कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर के पैतृक निवास का दौरा किया. गौरतलब है कि चीन के उप राष्ट्रपति व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गुरुवार को न्यूटाउन स्थित इको पार्क में बैठक हुई.
इस बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार व चीन की बस निर्माण करनेवाली जॉनटांग बस होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के बीच समझौता होगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार बर्दवान जिले के अंडाल में बंगाल जॉनटांग लिमिटेड ब्रांड के अंतर्गत बस उत्पादन प्लांट लगाना चाहती है, यह प्लांट अंडाल एयरपोर्ट से काफी करीब होगा. इस कंपनी में राज्य सरकार का शेयर लगभग 11 प्रतिशत होगा और राज्य सरकार ने पहले ही कंपनी ने अधिकांश मात्रा में बस खरीदने का आश्वासन दिया है. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना पर प्रथम वर्ष में कंपनी द्वारा 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा और यहां अक्तूबर 2016 से उत्पादन शुरू होगा.
अगले पांच वर्ष में इस प्लांट पर कुल 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा और यहां प्रत्येक वर्ष 1500 बस का उत्पादन किया जायेगा, लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यहां बस प्लांट बनने के बावजूद स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर नहीं बनेंगे, क्योंकि चाइनीज कंपनी चीन में ही बस के विभिन्न पार्ट का उत्पादन करेगी. अंडाल के प्लांट में सिर्फ इसका एसेंबल किया जायेगा.
गौरतलब है कि महानगर पहुंचने के बाद चीन के उप राष्ट्रपति ली यूआनचाओ ने जोड़ासांकू स्थित रवींद्र नाथ टैगाेर के पैतृक निवास का दौरा किया. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ इस समझौते के हस्ताक्षर समारोह के साथ ही वह कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गुरुवार दोपहर बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ बैठक करेंगे और मध्याह्न का भोजन उनके साथ करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ इको पार्क में बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे और वहां देश के उप राष्ट्रपति हमीद अंसारी से मिलेंगे.
हम विभाजन में नहीं, एकता में विश्वास करते हैं : ममता बनर्जी
कोलकाता / मालबाजार. समाज में बढ़ती असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार विभाजन के पक्ष में नहीं, बल्कि लोगों की एकता के पक्ष में है. ममता ने कहा कि हम जनता को बांटने में नहीं, बल्कि लोगों की एकता में यकीन रखते हैं. हम लोगों के किसी प्रकार के विभाजन के विरुद्ध हैं. हम ईश्वर की प्रार्थना भले ही अलग-अलग नाम से करते हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक है. कुछ लोग ‘गॉड’ कहते हैं, कुछ अल्लाह और कुछ भगवान, लेकिन उद्देश्य एक है. उन्होंने कहा कि बंगाल देश में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे का तीर्थ है. हम सभी शांति से रहना पसंद करते हैं. हम यहां किसी प्रकार की हिंसा बर्दास्त नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री ने पहले भी देश में असहिष्णुता को लेकर चिंता जतायी थी और एकता का आह्वान किया था.
आरण्य बंधुओं की नियुक्ति करेगी सरकार
कोलकाता. राज्य सरकार ने वनों के संरक्षण व पेड़ों की सुरक्षा के लिए आरण्य बंधुओं की नियुक्ति करने का फैसला किया है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 48 हजार आरण्य बंधुओं की नियुक्ति होगी, जो स्व-रोजगार श्रमिक के रूप में कार्य करेंगे. बताया जाता है कि राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत में इन आरण्य बंधुओं की नियुक्ति की जायेगी और इसके लिए वही योग्य होंगे, जिनका संबंधित ग्राम पंचायत में स्थायी आवास होगा. 21 से 45 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर पायेंगे. बताया जाता है कि इन आरण्य बंधुओं का प्रमुख कार्य वन विभाग के अधिकारियों को उनके क्षेत्र में पेड़ कटने पर जानकारी देना है. अगर कोई वहां पेड़ काटता है तो इसकी जानकारी उनको वन विभाग के अधिकारियों को देनी होगी.