एटीएम का पासवार्ड लेकर जालसाजी, पांच गिरफ्तार

कोलकाता. अॉनलाइन जालसाजी करने के मामले में विधाननगर कमिश्नरेट की साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अभिषेक चक्रवर्ती, राजर्षी दे, मनीश सिंह, सुमन सरकार और शेख शाहनशाह बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि इन पांचों ने मिलकर साल्टलेक सेक्टर पांच में एक संस्था खोला था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:22 AM

कोलकाता. अॉनलाइन जालसाजी करने के मामले में विधाननगर कमिश्नरेट की साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अभिषेक चक्रवर्ती, राजर्षी दे, मनीश सिंह, सुमन सरकार और शेख शाहनशाह बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि इन पांचों ने मिलकर साल्टलेक सेक्टर पांच में एक संस्था खोला था, जहां से ये सभी जालसाजी का काम करते थे.

लोगों से फोन पर उनके एटीएम डेबिट कार्ड का पासवार्ड नंबर लेकर ऑनलाइन मोबाइल और लैपटॉप की खरीदारी करते थे. पुलिस ने बताया कि 12 सितंबर को काकद्वीप की रहनेवाली जया भर नाम की एक महिला के फोन पर एक मैसेज आया, मैसेज में लिखा हुआ था कि उसके बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है, ब्लॉक खोलने के लिए एक मोबाइल नंबर पर फोन करने के लिए कहा गया था.

उक्त मैसेज के आधार पर महिला के फोन करने पर पकड़े गये आरोपियों ने चालकी से उसके एटीएम कार्ड के डेबिट कार्ड का पासवार्ड ले लिया. इसके बाद ऑन लाइन उन्होंने एटीएम का पासवर्ड का उपयोग कर मोबाइल और लैपटॉप खरीद लिया. उसके एकाउंट से रुपये निकल जाने पर उसे उसके साथ धोखाधड़ी की जाने की जानकारी मिली. उसने 19 सितंबर को विधाननगर साइबर क्राइम शाखा में फोन पर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने गुरुवार रात कोलकाता और साल्टलेक में विभिन्न जगह पर तलाशी अभियान चला कर इन सभी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप और आठ मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि इन सभी ने करीब 12 लाख रुपये की जालसाजी की है. इन सभी को शुक्रवार को विधाननगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन सभी को तीन दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version