चार लाख रुपये की बिकी मछली

हल्दिया. दीघा के मोहना में शुक्रवार को तीन लाख 96 हजार रुपये की एक मछली बिकी. 66 किलो वजन की इस मछली को छह हजार रुपये प्रति किलो की दर से दीघा के एक मछली व्यवसायी देवाशीष जाना ने खरीदी. सुबह इस विशाल मछली को देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी थी. शंकर प्रजाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:24 AM

हल्दिया. दीघा के मोहना में शुक्रवार को तीन लाख 96 हजार रुपये की एक मछली बिकी. 66 किलो वजन की इस मछली को छह हजार रुपये प्रति किलो की दर से दीघा के एक मछली व्यवसायी देवाशीष जाना ने खरीदी. सुबह इस विशाल मछली को देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी थी. शंकर प्रजाति की यह मछली तेलिया भोला के नाम से भी जानी जाती है.

नमकीन पानी में यह मछली आमतौर पर बड़ी नदी या समुद्र में रहती है. गुरुवार रात को कांथी के रसूलपुर के बीरेन कानदाल की भुटभुटी के जाल में यह फंस गयी. मोहना के प्रभातचंदर बाजार में मछली की नीलामी हुई. आखिरकार इसकी कीमत छह हजार रुपये प्रति किलो तय हुई. देवाशीष जाना इसे खरीदने के लिए तैयार हो गये.

दीघा फिशरमैन एंड फिश ट्रेडर्स एसोसिएशन के अधिकारी नवकुमार पयडुआ ने कहा कि हर वर्ष इस प्रजाति की मछली पकड़ी जाती है. लेकिन इस मछली का वजन अभी तक यहां का रिकॉर्ड है. चिकित्सा विज्ञान में इस मछली का विशेष महत्व होने का कारण यह कीमती होती है.

Next Article

Exit mobile version