ममता जो ठान लेती, वह करती हैं
प्रशंसा. एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 114वें सालाना सत्र में बोले कलराज मिश्र कोलकाता : एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 114वें सालाना सत्र में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंत्री कलराज मिश्र ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह […]
प्रशंसा. एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 114वें सालाना सत्र में बोले कलराज मिश्र
कोलकाता : एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 114वें सालाना सत्र में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंत्री कलराज मिश्र ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ममता बनर्जी को जानते हैं. वह जो ठान लेती हैं वह करती हैं.
पश्चिम बंगाल के विकसित होने का अवसर है. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने जो आंकड़े दिये हैं उसके तहत यदि राज्य सरकार चलती है तो वह दिन दूर नहीं जब बंगाल भी देश का विकसित राज्य बन जायेगा. वह पार्टीगत बयान नहीं बल्कि संवैधानिक स्वरूप के तहत कह रहे हैं.
राज्य के विकास के लिए केंद्र व राज्य दोनों को ही मिलकर काम करना होगा. केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर उपस्थित केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रिय ने भी कहा कि राजनीतिक रूप से वह तृणमूल से अलग विचारधारा के हैं, लेकिन यही लोकतंत्र की खासियत है. राज्य व केंद्र सरकार एक साथ काम कर रही है. उन्होेंने बताया कि ईस्ट वेस्ट मेट्रो तय समय, 2018 के जून से पहले 2017 के दिसंबर तक शुरू करने की योजना है.
मौके पर राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि राज्य में खुलने वाली नयी सूक्ष्म व लघु इकाइयों की तादाद देश में सर्वाधिक है. पिछले चार वर्षों में 56872 नयी इकाइयां खुली हैं.
राज्य सरकार पर भारी कर्ज के बावजूद पूंजीगत खर्च 601 फीसदी बढ़ा है. बैंकों द्वारा सूक्ष्म व लघु इकाइयों को पिछले चार वर्षों में 74437 करोड़ रुपये ऋण के तौर पर दिये गये हैं. यह भी देश में सर्वाधिक है. इस अवसर पर एमसीसी चेंबर के अध्यक्ष अरुण कुमार सराफ ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि वर्ष 2014-15 एमसीसीआइ के लिए खासा महत्वपूर्ण रहा. चेंबर ने एक्सक्लूसिव पीरियोडिकल एसएमइ कनेक्शन भी निकाला.