कोलकाता : देश में असहिष्णुता के माहौल के मसले पर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने जमकर कटाक्ष किया है. शनिवार को असहिष्णुता के माहौल के खिलाफ महानगर स्थित एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के निकट बुद्धिजीवियों की विरोध सभा आयोजित की गयी थी. सभा में अपना वक्तव्य रखने के दौरान सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि पूरे देश में अराजक का माहौल व्याप्त है.
देश में दादरी जैसी हिंसक घटनाएं घटी हैं. इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं? इस मसले पर उन्होंने क्यों चुप्पी साध रखी है? आरोप के मुताबिक भाजपा नीत केंद्र सरकार को आरएसएस की नीति पर निर्भर होना पड़ता है. हिंसक व सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली घटनाओं का विरोध पूरे देश में बुद्धिजीवी व अन्य विशिष्ट लोग कर रहे हैं.
देश की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है तभी पुरस्कार लौटाये जा रहे हैं. इसके बावजूद मूल मसले को नहीं समझ कर देश में बुद्धिजीवी व विशिष्ट लोगों को अनदेखी करने की कोशिश जारी है. पुरस्कार लौटाने वाले गणमान्य लोगों को लेकर बयानबाजी की जा रही है. समस्या दूर करने पर ध्यान देना जरूरी है.