21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केष्टोपुर में जल परियोजना के लिए 6.5 करोड़ आवंटित

राज्य सरकार ने विधाननगर नगर निगम क्षेत्र के केष्टाेपुर पेयजल आपूर्ति परियोजना के लिए 6.5 करोड़ रुपये आवंटित किया है.

नयी परियोजना से डेढ़ लाख लोगों को होगा फायदा

संवाददाता, कोलकाता

राज्य सरकार ने विधाननगर नगर निगम क्षेत्र के केष्टाेपुर पेयजल आपूर्ति परियोजना के लिए 6.5 करोड़ रुपये आवंटित किया है. इस नये प्रोजेक्ट से करीब डेढ़ लाख लोगों को फायदा होगा. विधाननगर में करीब साढ़े आठ लाख लोग रहते हैं. निगम सूत्रों के मुताबिक उन्हें प्रतिदिन औसतन दो करोड़ गैलन पानी की जरूरत होती है. गर्मी में मांग और बढ़ जाती है, जिस कारण निगम उनकी जरूरत को पूरा नहीं कर पाती है.

इसी वजह से सॉल्टलेक और केष्टाेपुर, जैंगरा, बागुईहाटी, हतियारा, प्रमोदनगर के आसपास के इलाकों में पानी के लिए परेशानी होती है. यहां तक कई इलाकों में लोगों को पेयजल के लिए ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पड़ता है. इसीलिए न्यूटाउन में जल परियोजना लगाने का निर्णय लिया गया है. इस परियोजना के तहत पलता से गंगा जल को फिल्टर कर प्रतिदिन केष्टोपुर में पेयजल की आपूर्ति होगी.

विधाननगर नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि अमृत परियोजना में न्यूटाउन से विधाननगर तक पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा होनेवाला है. बहुत जल्द ही न्यूटाउन से विधाननगर नगर निगम क्षेत्रों तक जल पहुंच जायेगा. मूल रूप से निगम इस फ़िल्टर पेयजल को उन क्षेत्रों में पहुंचाने पर अधिक जोर दे रहा है, जहां लोग पेयजल के लिए ट्यूबवेल पर निर्भर हैं.

विधाननगर नगर निगम के चार नंबर बोरो के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल भी गर्मी में 22 नंबर वार्ड से 26 नंबर वार्ड में पानी की समस्या अधिक देखी गयी, लेकिन इस नयी परियोजना के पूरा होते ही यह समस्या खत्म हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें