Coronavirus in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,035 नये मरीज मिले हैं, उधर 24 घंटे में प्रदेश में 60 लोगों की मौत हो गयी है. गुरुवार को भी कोरोना से 56 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या अब 2,319 हो गयी है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 1,10,358 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के मात देकर स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या अब बढ़ कर 81,189 हो गयी है.
Also Read: 15 August Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस पर 30 देशों के प्रवासी बंगालियों से रूबरू होंगे कैलाश विजयवर्गीय व दिलीप घोष
कोलकाता की हालत सबसे चिंताजनक है. यहां पिछले 24 घंटे में 615 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत भी हुई है. कोलकाता में अब तक 1,036 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 31,085 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोलकाता की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.
उत्तर 24 परगना जिले की स्थिति भी काफी खराब है. कोरोना के मामले में यह जिला दूसरे स्थान पर है. पिछले 24 घंटे में यहां 16 लोगों ने जान गयी है. जिले में एक दिन में 606 लोग संक्रमित हुए हैं. जिले में अब तक 540 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 23,467 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसी तरह संक्रमण के मामले में दक्षिण 24 परगना जिले की भी स्थिति खराब होती जा रही है. गत 24 घंटे में जिले में 254 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Samir Ranjan.