24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर में खुलेंगे 60 नये मेडिकल कॉलेज

देश में 2023-24 में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 706 थी. अब इनकी संख्या 766 हो जायेगी.

कोलकाता. केंद्र सरकार ने देश में 60 नये मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अनुमति दे दी है. इनमें दो मेडिकल कॉलेज बंगाल में खोले जायेंगे. देश में 2023-24 में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 706 थी. अब इनकी संख्या 766 हो जायेगी. इस फैसले से देश की चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक उम्मीद जगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वर्ष 2013-14 की तुलना में 2024-25 में भारत में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 98 प्रतिशत बढ़ रही है. 2013-14 में 387 मेडिकल कॉलेज थे. अब इनकी संख्या 766 हो जायेगी. इनमें 423 सरकारी और 343 निजी मेडिकल हैं. इसके साथ ही देश में मेडिकल सीटों की संख्या में भी करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी होगी. 2023-24 में मेडिकल सीटों की संख्या 1,08,940 थी. 2024-25 में यह बढ़कर 1,15,812 हो गयी. 2023-24 की तुलना में 2024-25 में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल सीटें भी बढ़ी हैं. 2023-24 में ऐसी 69,024 मेडिकल सीटें थीं. 2024-25 में बढ़कर 73,111 हो गयीं. पिछले 10 वर्षों में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) सीटों में भी काफी वृद्धि हुई है. जानकारी के अनुसार, एक मेडिकल कॉलेज सॉल्टलेक सेक्टर फाइव और दूसरा नदिया के चाकदा में बनेगा. उक्त कॉलेजों में एमबीबीएस के साथ पीजी कोर्स स्वीकृत किया जा सकता है. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें होंगी. यानी राज्य में 300 मेडिकल सीटें बढ़ने जा रही हैं. फिलहाल राज्य में कुल 26 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. बंगाल के अलावा आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज तेलंगाना में स्वीकृत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें