केवड़ातल्ला में प्याऊ का लोकार्पण

कोलकाता. लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता की ओर से एवं गुप्त दानदाता के सहयोग से केवड़ातल्ला श्मशान घाट के समीप प्याऊ का उदघाटन निगम की चेयरपर्सन माला राय ने किया. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के मनोहर पुकुर रोड स्थित विमल पोद्दार -आइ हॉस्पिटल में मुख्य रूप से मध्य एवं निम्न परिवार के लोगों की निःशुल्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:41 AM

कोलकाता. लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता की ओर से एवं गुप्त दानदाता के सहयोग से केवड़ातल्ला श्मशान घाट के समीप प्याऊ का उदघाटन निगम की चेयरपर्सन माला राय ने किया. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के मनोहर पुकुर रोड स्थित विमल पोद्दार -आइ हॉस्पिटल में मुख्य रूप से मध्य एवं निम्न परिवार के लोगों की निःशुल्क चिकित्सा की जाती है. महानगर के अलावा जिलों के भी चक्षु रोगी किफायती कीमत पर वहां चिकित्सा करवाते हैं.

इसके लिए लायंस क्लब के सदस्य सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब की ओर से वर्ष भर विभिन्न सेवामूलक कार्य किये जाते हैं. आपदा के समय राहत कार्यों में ये लोग खुद सक्रिय हो जाते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से कई लायंस सदस्यों को जानती हूं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि महागनरवासियों को ठंडा एवं शुद्ध जल उपलब्ध हो.

इस कार्य को अंजाम देने में लायंस क्लब के सदस्य सक्रिय हैं. कार्यक्रम का संचालन लॉयन उत्तम गुप्ता ने किया. रतन अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत व किशन टिबड़ेवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर लायन रमेश चौमाल, दिलीप झाझरिया, सुरेंद्र चमड़िया, बाबूलाल बंका, आनंद अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version