सॉल्टलेक में डायरिया का प्रकोप, 70 बीमार
कोलकाता: विधाननगर नगरपालिका के फल्गुनी आवासन में दूषित पेयजल से 70 लोगों के बीमार होने की खबर है. उन्हें उल्टी व दस्त हो रहा है, हालांकि अभी तक किसी के अस्पताल में भरती होने की खबर नहीं है. इस संबंध में स्थानीय पार्षद तपन तलुकदार ने बताया कि फल्गुनी आवासन में अर्बन डेवलपमेंट पानी की […]
कोलकाता: विधाननगर नगरपालिका के फल्गुनी आवासन में दूषित पेयजल से 70 लोगों के बीमार होने की खबर है. उन्हें उल्टी व दस्त हो रहा है, हालांकि अभी तक किसी के अस्पताल में भरती होने की खबर नहीं है.
इस संबंध में स्थानीय पार्षद तपन तलुकदार ने बताया कि फल्गुनी आवासन में अर्बन डेवलपमेंट पानी की सप्लाई करता है. दूषित पेयजल सप्लाई करने के लिए उन्होंने यूडी विभाग को जिम्मेवार ठहराया. नगरपालिका की ओर से इलाके में मेडिकल कैंप खोला गया है. उक्त कैंप में पीड़ितों का इलाज चल रहा है.
विधाननगर के एसडीओ संजय दास व नगरपालिका की चेयरपर्सन कृष्णा चक्रवर्ती ने सोमवार को इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि शनिवार से फल्गुनी आवासन के नागरिक अरबन डेवलपमेंट विभाग का पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं. नगरपालिका की ओर से स्थानीय लोगों को वाटर टैंक मुहैया कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पाइप फट जाने से उसमें दूषित पेयजल घुसने से इस प्रकार की स्थिति पैदा हुई है. इलाके में स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है. वहां बिल्चिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.