कोलकाता. दीपावली के अवसर पर महानगर में प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में पुलिस की टीम ने 32 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पटाखा फोड़ने के साथ पकड़े जाने पर पुलिस के साथ बहस भी कर रहे थे. कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि सोमवार व मंगलवार के तरह बुधवार को भी पुलिस प्रतिबंधित पटाके फोड़नेवालों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी.
इसके लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से संकरी गलियों में निगरानी के लिए 106 ऑटो व 11 क्यूआरटी वैन के साथ 70 से ज्यादा मोटरसाइकल यूनिट सड़कों पर गस्त लगा रही है. इसके साथ 16 स्पेशल मोबाइल पेट्रोल जीप में पुलिस सड़क पर चारो तरफ घूम रहे हैं. चारों तरफ 40 पुलिस पिकेट बिठाये गये हैं. पूरे महानगर में कुल 27 वाच टावर लगाये गये हैं. प्रत्येक विभाग में विभागीय डीसी के नेतृत्व में पहरेदारी की जा रही है.
वहीं कुल 29 हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस), 67 रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (आरएफएस) की गाड़ियां चौराहे पर तैनात रहेगी. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए 10 अतिरिक्त एंबुलेंस को भी तैनात रखा गया है. ऊंची इमारतों में पटाखा फोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए वहां भी पुलिस तैनात है. वहीं अनमैन एरियल व्हीकल (यूएवी) व फोटोग्राफी टीम के जरिये भी पटाखा फोड़नेवालों पर नजर रखी जा रही है.