सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं काकुली घोष
कोलकाता : बारासात की सांसद काकुली घोष दस्तीदार मंगलवार अपराह्न एक सड़क हादसे में बल-बल बच गयीं. उनकी कार को दूसरी ओर से आ रही एक मारुति कार ने धक्का मार दिया. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थाना अंतर्गत बीड़ा चौमाथा इलाके में अपराह्न साढ़े तीन बजे घटी. घटना में उनके पैर […]
कोलकाता : बारासात की सांसद काकुली घोष दस्तीदार मंगलवार अपराह्न एक सड़क हादसे में बल-बल बच गयीं. उनकी कार को दूसरी ओर से आ रही एक मारुति कार ने धक्का मार दिया. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थाना अंतर्गत बीड़ा चौमाथा इलाके में अपराह्न साढ़े तीन बजे घटी.
घटना में उनके पैर में हल्की चोट आयी है, हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि सांसद श्रीमती दस्तीदार मंगलवार को अशोकनगर में एक काली पूजा कमेटी के पूजा मंडप का उदघाटन करने जा रही थीं, तभी बीड़ा चौमाथा के पास उनकी कार की एक मारुति से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. पुलिस ने मारुति कार और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.