चंदा के नाम पर मांगे 40 हजार

लेक इलाका. कालीपूजा के नाम पर कमेटी के सदस्यों की दादागीरी कोलकाता : हाल ही में जोड़ाबागान इलाके में मनमाना चंदा मांगने को लेकर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. इस घटना के कुछ ही दिन के अंदर महानगर में एक बार फिर पूजा कमेटियों द्वारा जबरन चंदा मांगने की घटना सामने आयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 6:51 AM
लेक इलाका. कालीपूजा के नाम पर कमेटी के सदस्यों की दादागीरी
कोलकाता : हाल ही में जोड़ाबागान इलाके में मनमाना चंदा मांगने को लेकर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. इस घटना के कुछ ही दिन के अंदर महानगर में एक बार फिर पूजा कमेटियों द्वारा जबरन चंदा मांगने की घटना सामने आयी है. इस बार कमेटी के सदस्यों की दादागीरी से परेशान एक रेस्तरां के व्यापारी ने लेक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाबुन भट्टाचार्य (37) नामक एक पूजा कमेटी के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. रेस्तरां के मैनेजर ने लेक थाने की पुलिस को शिकायत में बताया कि वह टॉलीगंज इलाके के एक पूजा कमेटी के सदस्यों ने केली पूजा के नाम पर उनसे 40 हजार रुपये की मांग की. उसने चंदे की रकम कुछ कम देना चाहा, लेकिन पूरे रुपये नहीं देने पर रेस्तरां बंद करवाने की भी धमकी उन्हें दी गयी. इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने लेक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी क्लब के सदस्य बाबुन भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया. जमानत योग्य धारा के तहत शिकायत दर्ज होने के कारण गिरफ्तार सदस्य को थाने से पुलिस बेल पर रिहा कर दिया गया. इस तरह से जबरन चंदा मांगने की बढ़ रही घटनाओं के बाद इस तरह की शिकायत मिलने से पुलिसकर्मी भी परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version