फिर छुट्टियों का तोहफा : त्योहारों के मौसम में सरकारी बाबुओं की चांदी
कोलकाता : हड़ताल के दिन सरकारी कर्मचारियों को हर हाल में कार्यालय पहुंचना होगा, लेकिन त्यौहार के मौसम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी कर्मचारियों के प्रति दरियादिली दिखायी है. कालीपूजा व उसके बाद दिवाली व भैया दूज को मिला कर छह दिन की लगातार छुट्टी मिली है. मंगलवार से सभी सरकारी कार्यालय रविवार तक […]
कोलकाता : हड़ताल के दिन सरकारी कर्मचारियों को हर हाल में कार्यालय पहुंचना होगा, लेकिन त्यौहार के मौसम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी कर्मचारियों के प्रति दरियादिली दिखायी है. कालीपूजा व उसके बाद दिवाली व भैया दूज को मिला कर छह दिन की लगातार छुट्टी मिली है.
मंगलवार से सभी सरकारी कार्यालय रविवार तक बंद रहेंगे और अब सभी कार्यालय सोमवार को ही खुलेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले दुर्गापूजा के समय भी सरकारी कर्मचारियों को 11 दिनों की छुट्टी दी गयी थी और उसके लगभग 20 दिन बाद ही फिर से छह दिन की छुट्टी.
हालांकि सरकारी कार्यालयों में छुट्टी मंगलवार से शुरू हुई है, लेकिन अधिकांश कर्मचारियों ने सोमवार को कैजुअल छुट्टी ले ली थी, इस वजह से सोमवार को भी काम नहीं के बराबर ही हुआ.
गौरतलब है कि राज्य में जब कभी भी हड़ताल का आह्वान किया जाता है तो उस समय राज्य सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को हर हाल में ऑफिस आने का निर्देश दिया जाता है, नहीं तो उनका एक दिन का वेतन काटने तक की धमकी दी गयी थी. हालांकि,जो कर्मचारी हड़ताल के दिन आये थे, उनको एक दिन का विशेष कैजुअल लीव प्रदान किया जा रहा है.