13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कडी सुरक्षा के बीच मनायी गयी काली पूजा

कोलकाता : दीपावली से एक दिन पूर्व कडी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल में धूमधाम से काली पूजा मनायी गयी. बडी संख्या में कल के पवित्र दिन श्रद्धालुओं ने कालीघाट और दक्षिणेश्वर काली मंदिरों में देवी की पूजा अर्चना की. बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली. इस […]

कोलकाता : दीपावली से एक दिन पूर्व कडी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल में धूमधाम से काली पूजा मनायी गयी. बडी संख्या में कल के पवित्र दिन श्रद्धालुओं ने कालीघाट और दक्षिणेश्वर काली मंदिरों में देवी की पूजा अर्चना की. बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली. इस पूजा को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी थी.

पिछले वर्षों की तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट इलाका स्थित आवास पर भी काली पूजा की गयी जिसमें बडी संख्या में राजनेताओं और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. बनर्जी ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों से हजारों लोग पूजा में आये. वहीं कूचबिहार जिले में जुआरियों के साथ संघर्ष में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की जान चली गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली पुलिस थाना के रंजीत पाल और अन्य जवान काली पूजा की रात नियमित पेट्रोलिंग के लिए पानीसाला गांव गये हुए थे. वहां उन्होंने जुआरियों के एक गिरोह को देखा और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान जुआरियों ने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें दो जवान घायल हो गये। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने पाल को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें