टाटा-पटना व शालीमार-दरभंगा के लिए छठपूजा स्पेशल ट्रेन

कोलकाता. छठपूजा के दौरान होनेवाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दपूरे ने 13 नवंबर से दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. टाटानगर-पटना के बीच चलनेवाली पहली जोड़ी ट्रेन टाटानगर-पटना स्पेशल (08113) 13 नवंबर 23.40 बजे टाटानगर से पटना के लिए खुलेगी, जो पटना 11.30 बजे पटना पहुंच जाएगी. फिर यही ट्रेन पटना-टाटानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 2:10 AM

कोलकाता. छठपूजा के दौरान होनेवाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दपूरे ने 13 नवंबर से दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. टाटानगर-पटना के बीच चलनेवाली पहली जोड़ी ट्रेन टाटानगर-पटना स्पेशल (08113) 13 नवंबर 23.40 बजे टाटानगर से पटना के लिए खुलेगी, जो पटना 11.30 बजे पटना पहुंच जाएगी. फिर यही ट्रेन पटना-टाटानगर (08114) पटना से 14 नवंबर को 15.45 बजे को खुलेगी, जो अगले दिन टाटानगर सुबह 4.00 पहुंच जायेगी.

11 कोचों से मिल कर बनी इस विशेष ट्रेन में एसी 2 टियर -1, एसी -3 टीयर -1, स्लीपर क्लास -5, सामान्य द्वितीय श्रेणी -2 और लगेज वैन-2 हैं. यह ट्रेन चांडिल, पुरुलिया, जयचंडीपहार, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, मोकामा और बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

साथ ही शालीमार से दरभंगा के लिए एक विशेष जोड़ी ट्रेन शालीमार-दरभंगा स्पेशल (08030) 14 नवंबर 22.05 बजे शालीमार से रवाना होगी. यह ट्रेन दूसरे दिन 12.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

वापसी में दरभंगा-शालीमार स्पेशल (08029) ट्रेन 15.00 बजे दरभंगा से छूटेगी और दूसरे दिन 06.30 बजे शालीमार पहुंचेगी. 17 कोचों से मिलकर बनी इस विशेष ट्रेन में एसी -3 टीयर -1, स्लीपर क्लास -4, सामान्य द्वितीय श्रेणी -10 और लगेज वैन-2 है. इस ट्रेन का बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा.

Next Article

Exit mobile version