सालिसी सभाओं के फरमान ने ली दो लोगों की जान, मुर्गी चोरी के आरोप में युवक की हत्या

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कुलतली के जालाबेड़िया 2 नंबर पंचायत में मुर्गी चोरी की घटना को लेकर सालिसी सभा के फरमान पर पिटाई से एक शख्स की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक का नाम तपन गाइन (42) बताया गया है. जानकारी के अनुसार, जालाबेड़िया के 2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 2:12 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कुलतली के जालाबेड़िया 2 नंबर पंचायत में मुर्गी चोरी की घटना को लेकर सालिसी सभा के फरमान पर पिटाई से एक शख्स की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक का नाम तपन गाइन (42) बताया गया है. जानकारी के अनुसार, जालाबेड़िया के 2 नंबर पंचायत के निवासी जयंत नाइयार के घर से मुर्गी चोरी हो गयी थी.

घटना की जानकारी के बाद पंचायत समिति के सभापति श्यामापद नाइयार के नेत‍ृत्व में कंगारू कोर्ट (सालिसी सभा) का आयोजन किया गया. इसमें रत्नेश्वर नाइया (32), चैतन्य गाइन (38) तथा तपन गाइन (42) पर पहले एक हजार रुपये का जुर्माना किया गया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर इनकी पिटाई का फरमान सुनाया गया.

पंचायत के फरमान के बाद तीनों को जमकर पीटा गया. बाद में गंभीर स्थिति में तीनों को स्थानीय जामतला अस्पताल में भरती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने तपन गाइन को मृत घोषित कर दिया.घटना को लेकर स्थानीय तृणमूल नेताओं ने माकपा पर पिटाई का आरोप लगाया है.

एसयूसीआइ कर्मी को मार डाला
दक्षिण 24 परगना के रायदिघी में सालिसी सभा (कंगारू कोर्ट) के फरमान के बाद संतोष मंडल नाम के एक एसयूसीआइ कर्मी की रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, एक तालाब भरने के विवाद को लेकर पंचायत बुलायी गयी थी. पिटाई के बाद गंभीर रूप से जख्मी संतोष मंडल को डायमंड हार्बर जिला अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने घटना में दल का हाथ होने से साफ इनकार किया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए दक्षिण 24 परगना एसयूसीआइ ने घटना के विरोध में पूरे राज्य में धिक्कार जुलूस निकालने की घोषणा की है. एसयूसीआइ पश्चिम बंगाल की राज्य कमेटी के सदस्य तथा दक्षिण 24 परगना अध्यक्ष अमिताभ चटर्जी ने बताया कि घटना के विरोध में 14 नवंबर को मथुरापुर 2 नंबर ब्लाक का घेराव तथा बंद का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version