राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत
कोलकाता: राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हो गयी. इनमें जलपाईगुड़ी के रानीरहाट में पांच, हुगली के चंडीतला में दो, डानकुनी में दो, पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में दो और बांकुड़ा के मेजिया में दो लोगों की मौत हुई है. सबसे बड़ी दुर्घटना जलपाईगुड़ी जिले में […]
कोलकाता: राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हो गयी. इनमें जलपाईगुड़ी के रानीरहाट में पांच, हुगली के चंडीतला में दो, डानकुनी में दो, पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में दो और बांकुड़ा के मेजिया में दो लोगों की मौत हुई है.
सबसे बड़ी दुर्घटना जलपाईगुड़ी जिले में रानीरहाट के पास राजमार्ग पर शुक्रवार को एक बस के पलट जाने से हुई. उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस एक पेड़ से टकराकर पलट गयी, जिसके कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बस धूपगुड़ी से जमालदाह की ओर जा रही थी. हादसे में कम से कम 22 लोग घायल हो गये. घायलों में से कई की हालत काफी गंभीर है.
शुक्रवार की सुबह मयनागुड़ी थाना इलाके के रानीरहाट मोड़ के निकट एक बस के गड्ढे में गिर जाने की वजह से मौके पर ही दो लोगों की मृत्यु हो गयी. अस्पताल ले जाने के क्रम में दो अन्य यात्री भी मारे गये. सभी घायलों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
आरोपी लॉरी चालक िगरफ्तार
इसी दिन सुबह हुगली के चंडीतला से कोलकाता आनेवाली सड़क के बड़ा तेल मोड़ पर एक बाइक ने नियंत्रण खो कर लॉरी को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही दो सवारियों की मौत हो गयी. चंडीतला में बाइक दुर्घटना के कुछ देर के बाद ही डानुकनी के दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लॉरी और बाइक के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भरती कराया गया है. लॉरी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ड्राइवर हिरासत में
वहीं, पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में बाइक व गाड़ी के बीच टक्कर में दो की मौत हो गयी. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
शव के पास िमली बाइक
बांकुड़ा के मेजिया में सड़क के किनारे दो लोगों के शव बरामद किये गये हैं. उनके पास में बाइक पड़ी थी. जांच में पता चला कि उनमें से एक मेजिया व दूसरा बर्दवान का निवासी है. पुलिस को आशंका है कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई है.