कोलकाता: राज्य के परिवहन विभाग द्वारा कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) की अतिरिक्त जमीन को लीज पर देने के फैसले का कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) की बंगाल शाखा क्रेडाई बंगाल ने स्वागत किया है.
बुधवार को क्रेडाई बंगाल के अध्यक्ष हर्ष वर्धन पटोदिया व सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष सुशील मोहता ने राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र व विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से मुलाकात की. इस मौके पर क्रेडाई बंगाल की ओर से राज्य सरकार के समक्ष जमीन की सही उपयोगिता के संबंध में एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. साथ ही सरकार की इस योजना को सफल करने के लिए एसोसिएशन ने अपने सुझाव भी राज्य सरकार को दिये.
इस मौके पर क्रेडाई बंगाल के अध्यक्ष हर्ष वर्धन पटोदिया ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से रियल एस्टेट कंपनियों को काफी फायदा होगा, क्योंकि उनको निविदा के माध्यम से जमीन मुहैया कराने पर इसके हस्तांतरण प्रक्रिया भी काफी पारदर्शी होगी और अधिक से अधिक लोग इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने फिलहाल महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कुल छह ट्राम डिपो की कुल 373 कट्ठा अतिरिक्त जमीन को लीज पर देने का फैसला किया है. बेलगाछिया, गालिफ स्ट्रीट, कालीघाट, टॉलीगंज, खिदिरपुर व श्यामबाजार ट्राम डिपो की जमीन को 99 वर्ष की लीज पर निजी कंपनियों को दिया जायेगा.