कांग्रेस करेगी लगातार आंदोलन

चिंता. अवैध निर्माणों से बेबस गरीब व आम लोगों का आशियाना छीन जाने का खतरा कोलकाता : महानगर के इकबालपुर इलाके में बढ़ रहे अवैध निर्माणों की वजह से यहां के गरीब व आमलोगों पर आशियाना छीन जाने का खतरा मंडराने लगा है. इकबालपुर में अवैध निर्माण व उससे होनेवाले नुकसान के खिलाफ आला नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 AM
चिंता. अवैध निर्माणों से बेबस गरीब व आम लोगों का आशियाना छीन जाने का खतरा
कोलकाता : महानगर के इकबालपुर इलाके में बढ़ रहे अवैध निर्माणों की वजह से यहां के गरीब व आमलोगों पर आशियाना छीन जाने का खतरा मंडराने लगा है. इकबालपुर में अवैध निर्माण व उससे होनेवाले नुकसान के खिलाफ आला नेता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने मोरचा खोल दिया है.
शनिवार को वाटगंज से इकबालपुर थाने के समक्ष विरोध रैली निकाली गयी. थाने के समक्ष प्रदर्शन किया गया व ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर प्रकाश उपाध्याय, आमिर परवेज सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. अवैध निर्माण के धंधे में स्थानीय थाने के एक पुलिस अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस के डीसी (पोर्ट) के समक्ष भी शिकायत की गयी. राकेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि इकबालपुर में करीब डेढ़ लाख स्क्वायर फीट जगह पर करोड़ों रुपये का अवैध निर्माण का कारोबार चल रहा है.
अवैध निर्माण के कारोबारियों द्वारा प्रति स्क्वायर फीट पर करीब 600-800 रुपये पोर्ट इलाके के एक धाकड़ नेता तक पहुंचाये जाते हैं. कांग्रेस इसके िखलाफ लगातार आंदोलन करेगी. वहीं, कोलकाता पुलिस के डीसी (पोर्ट) सुदीप सरकार ने कहा कि कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है. वह मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. अब जांच और पूरी स्थिति को समझने के बाद ही आगे कुछ कहना मुनासिब होगा.

Next Article

Exit mobile version