बच्चों ने ली शिक्षा हासिल करने की शपथ
कोलकाता : मुन्ना हो या रानी, अनिता हो या आनंद, प्रेम हो या लाली या फिर रवि, सब की कहानी एक ही है. आस-पड़ोस के बच्चे जब सबेरे अपनी पीठ पर बैग लटकाये स्कूल जाते हैं, तब यह बच्चे छह से 12 वर्ष की उम्र के यह बच्चे अपने घर की जीविका को आगे बढ़ाने […]
कोलकाता : मुन्ना हो या रानी, अनिता हो या आनंद, प्रेम हो या लाली या फिर रवि, सब की कहानी एक ही है. आस-पड़ोस के बच्चे जब सबेरे अपनी पीठ पर बैग लटकाये स्कूल जाते हैं, तब यह बच्चे छह से 12 वर्ष की उम्र के यह बच्चे अपने घर की जीविका को आगे बढ़ाने के लिए काम पर निकल जाते हैं. शिक्षा की रौशनी से बेहद दूर इन बच्चों की जिंदगी इसी तरह बढ़ रही थी, पर समाजसेवी संगठन मेडिकल बैंक के प्रयास से इन बच्चों ने अब मेहनत-मजदूरी छोड़ कर पढ़ाई करने की शपथ ली है. शिक्षा दिवस के अवसर पर इन बच्चों ने यह शपथ उठायी कि अब से वह काम करने के बजाय स्कूल जायेंगे.
बाल दिवस मनाया : पूर्व मेदिनीपुर जिले में भी शनिवार को बाल दिवस मनाया गया. सूताहाटा एकता परिषद व सूताहाटा लायंस क्लब की ओर से सूताहाटा स्वर्ण जयंती भवन में बाल दिवस मनाया गया. मौके पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर तमलुक के सांसद शुभेंदु अधिकारी भी शामिल थे. इस अवसर पर हल्दिया नगर निगम के चेयरमैन देवप्रसाद मंडल, पूर्व विधायक तुषारकांति मंडल सहित अन्य मौजूद थे. लगभग 100 बच्चों के बीच श्री अधिकारी ने वस्त्र वितरित किये. श्री अधिकारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि आज के बच्चे आगे चल कर महान हस्तियों के पदचिह्नों पर चलें.