राजारहाट में शुरू होगी पब्लिक साइकिल स्कीम
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राजारहाट में पब्लिक साइकिल स्कीम शुरू करने की योजना बनायी है, इसके लिए राज्य सरकार ने हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (हिडको) व आइआइटी खड़गपुर को योजना शुरू करने के लिए मास्टर प्लान बनाने का जिम्मा सौंपा है. स्मार्ट सिटी मिशन कार्यान्वयन योजना के तहत ही पब्लिक साइकिल योजना […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राजारहाट में पब्लिक साइकिल स्कीम शुरू करने की योजना बनायी है, इसके लिए राज्य सरकार ने हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (हिडको) व आइआइटी खड़गपुर को योजना शुरू करने के लिए मास्टर प्लान बनाने का जिम्मा सौंपा है.
स्मार्ट सिटी मिशन कार्यान्वयन योजना के तहत ही पब्लिक साइकिल योजना को क्रियान्वित किया जायेगा. इस संबंध में एक्शन एरिया I में बहुत जल्द पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा. आगामी 22 नवंबर को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम इको पार्क में इस पॉयलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर यहां साइकिल रैली निकाली जायेगी, जिसमें 500 से भी अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है. यह जानकारी हिडको के चेयरमैन देवाशीष सेन ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंदन दौरे पर वहां लोगों को साइकलिंग करते हुए देखा था और वहां से ही उन्होंने दिमाग में यह आइडिया आया. स्मार्ट सिटी में साइकिल चलाने के लिए विशेष लेन बनाया जायेगा.