17 को जगधात्री पूजा मंडप का उदघाटन करेंगी मुख्यमंत्री

कोलकाता : महानगर में दुर्गापूजा व कालीपूजा मंडपों का उदघाटन करने के बाद अब मुख्यमंत्री ममता नर्जी हुगली जिले में जगधात्री पूजा मंडपों का उदघाटन करेंगी. 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हुगली जिले के चंदननगर जायेंगी और वहां विभिन्न पूजा मंडपों का उदघाटन करेंगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:05 AM
कोलकाता : महानगर में दुर्गापूजा व कालीपूजा मंडपों का उदघाटन करने के बाद अब मुख्यमंत्री ममता नर्जी हुगली जिले में जगधात्री पूजा मंडपों का उदघाटन करेंगी. 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हुगली जिले के चंदननगर जायेंगी और वहां विभिन्न पूजा मंडपों का उदघाटन करेंगी.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुससार, मुख्यमंत्री वहां मंगलवार को दोपहर बाद जायेंगी और करीब दो घंटा वहां समय बितायेंगी. इसके बाद वह पुन: बाबूघाट आयेंगी और यहां छठपूजा के दौरान घाटों का दौरा करेंगी. 24 नवंबर को मुख्यमंत्री हुगली जिले के आरामबाग के दौरे पर जायेंगी और वहां विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन करेंगी. इसके अलावा इस दौरे के दौरान वह वहां विभिन्न ब्लॉकों के बीडीओ के साथ बैठक भी करेंगी.

Next Article

Exit mobile version