खटीक समाज ने जतायी समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रतिबद्धता

कोलकाता. पश्चिम बंगाल खटिक महासभा ने विजया दशमी, दीपावली व छठ पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार को कलाकार स्ट्रीट स्थित श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन के सभागर में समाज के लोगों का मिलन समारोह आयोजित किया. आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज बंधुओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. परस्पर स्नेह मिलन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 1:13 AM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल खटिक महासभा ने विजया दशमी, दीपावली व छठ पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार को कलाकार स्ट्रीट स्थित श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन के सभागर में समाज के लोगों का मिलन समारोह आयोजित किया. आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज बंधुओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

परस्पर स्नेह मिलन के साथ सभी ने समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रतिबद्धता जताई. वक्ताओं ने कहा कि खटीक समाज का इतिहास काफी गौरवपूर्ण रहा है. यह समाज शुरु से ही मेहनतकश और झुझारु रहा है. अपनी मेहनत और लगन से इस समाज के बहुत सारे लोगों ने सफलता की इबारत लिखी है.

वर्तमान समय में समाज के लोग समय के साथ कदम ताल मिलाते हुए शिक्षा अर्जन व व्यवसाय के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहें है. विजय साव, सोहन चौधरी, सागर प्रसाद माली, हजारी सोनकर, छबिलाल सोनकर, दिलीप सोनकर, दीपक सोनकर, किशन सोनकर, रमेश सोनकर, विनोद सोनकर, राजेश सोनकर, राजू सोनकर, उत्तम सोनकर, आनंद सोनकर , भोला प्रसाद सोनकर, दशरथ सोनकर, बांके लाल चौधरी, सावित्री सोनकर, समरनाथ साव, महेश सोनकर, मानिक माली, शेखर सोनकर, ललन सोनकर व अन्यों ने सभा का मार्गदर्शन किया. वक्ताओं ने महासभा की कार्यशैली और बढ़ते कदमों की सराहना करते हुए कहा कि महासभा के निज कार्यालय के क्रय के बाद हमें अग्रसर होना है समाज के निज भवन की रुपरेखा तय करने के लिए जिसमें समाज के सभी वर्गों का साथ-सहयोग अपेक्षित है.

Next Article

Exit mobile version