एस-11 कोच नहीं होने से यात्रियों ने किया हंगामा

कोलकाता: अप हावड़ा-मुजफ्फरपुर छठपूजा स्पेशल ट्रेन में एस-11 बोगी नहीं लगने के कारण रविवार को यात्रियों ने हावड़ा स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. इस दौरान उग्र यात्री प्लेटफॉर्म नंबर नौ के रेल लाइन पर उतर गये और प्रदर्शन किया. यात्रियों से खचा-खच भरे प्लेटफॉर्म पर किसी तरह से सुरक्षा कर्मी और रेलवे अधिकारी पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 1:14 AM

कोलकाता: अप हावड़ा-मुजफ्फरपुर छठपूजा स्पेशल ट्रेन में एस-11 बोगी नहीं लगने के कारण रविवार को यात्रियों ने हावड़ा स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. इस दौरान उग्र यात्री प्लेटफॉर्म नंबर नौ के रेल लाइन पर उतर गये और प्रदर्शन किया.

यात्रियों से खचा-खच भरे प्लेटफॉर्म पर किसी तरह से सुरक्षा कर्मी और रेलवे अधिकारी पहुंचे. काफी मान-मनौवल के बाद यात्रियों को मनाया जा सका. इस दौरान सुबह 11.40 बजे एस-11 बोग को लगाकर उक्त ट्रेन को रवाना किया जा सका.

स्टेशन प्रबंधक के पास लिखित शिकायत करने वाले यात्री डी के सिंह ने बताया कि हम अखबारों में रोज पढ़ते हैं कि जीएम ने आदेश दिया कि स्पेशल ट्रेनें समय पर रवाना होगी लेकिन हावड़ा-मुज्जफरपुर छठपूजा स्पेशल ट्रेन अपने समय से पांच घंटे देरी से रवाना हुई बल्कि उसमें एस-11 बोगी भी नहीं लगी थी. यात्री ने बताया कि उनका सीट एस-11 बोगी में थी लेकिन जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी तो उन्होंने देखा की उनकी बोगी ट्रेन में लगी ही नहीं है.

स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त छठपूजा स्पेशल ट्रेन का हावड़ा स्टेशन से रवाना होने का समय सुबह 6 बजे का था लेकिन रविवार को वह अपने समय से लगभग पांच घंटे विलंब से हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई. उक्त ट्रेन के यात्री पहले ही स्टेशन पर पहुंच गये थे, ट्रेन के देरी से रवाना होने का गुस्सा तो उनमें पहले से ही था, ऊपर से प्लेटफॉर्म पर पहुंची ट्रेन में जब एस-11 बोगी नहीं लगी होने की खबर यात्रियों को लगी तो उनका गुस्सा फुट पड़ा. भड़के यात्रियों ने नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर ही हंगामा शुरू दिया. यात्रियों की मांग थी कि उक्त ट्रेन में जल्द से एस-11 बोगी लगायी जाये और गलती के लिए जिम्मेदार अधिकारी को दंडित किया जाये.

हालांकि इस संबंध में अपनी सफाई देते हुए हावड़ा स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अंजन कुमार चंद्र ने बताया कि डाउन मुज्जफरपुर-हावड़ा छठपूजा स्पेशल ट्रेन अपने समय से काफी देरी से सुबह आठ बजे हावड़ा स्टेशन पहुंची थी इस लिये ट्रेन देर से रवाना हुई. दूसरी ट्रेन में एस-11 बोगी नहीं थी तो इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे जिम्मेदार है, क्योंकि रवाना होने वाले स्टेशन (मुज्जफरपुर स्टेशन) से ही उक्त बोगी ट्रेन में नहीं लगी थी. हालांकि इस संबंध में यात्रियों का कहना था कि जब हमने उक्त ट्रेन के लिए हावड़ा स्टेशन से आरक्षण करवाया है, तो उक्त बोगी भी हावड़ा स्टेशन से ही लगनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version