खुदाई के दौरान विस्फोट

कोलकाता: एक बंद पड़ी बेकरी के पुन: निर्माण के दौरान खुदाई के समय विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पोर्ट इलाके के एमएम अली रोड में गुरुवार दोपहर की है. घटना में मोहम्मद अशगर (24) के हाथ, छाती और सिर में गंभीर चोटें लगीं. ... उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 7:55 AM

कोलकाता: एक बंद पड़ी बेकरी के पुन: निर्माण के दौरान खुदाई के समय विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पोर्ट इलाके के एमएम अली रोड में गुरुवार दोपहर की है. घटना में मोहम्मद अशगर (24) के हाथ, छाती और सिर में गंभीर चोटें लगीं.

उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. अशगर बिहार के कटिहार का रहनेवाला है. डीसी (पोर्ट) वी सोलोमन नेसा कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह से चार मजदूर वहां खुदाई का काम कर रहे थे. तभी जमीन से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें अशगर बुरी तरह जख्मी हो गया.

उसके साथ काम करनेवाले तीन मजदूरों को भी हल्की चोट आयी है. एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जांच करने पर आसपास की जमीन से दर्जन भर बोतल बम पुलिस ने जब्त किये. घटना के बाद बम निरोधी दस्ते को भी मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने वहां से कई तरह के नमूने संग्रह किये हैं. बेकरी काफी दिनों से बंद होने के कारण यहां समाजविरोधियों का अड्डा था. इलाके में तनाव फैलाने के लिए जमीन के नीचे बम रखने का अनुमान है.

हाथ में चॉकलेट बम फटा
हरिदेवपुर के विवेकानंद पार्क के पास कालीपूजा विसजर्न के दौरान हाथ में चॉकलेट बम फटने से तीन लोग घायल हो गये. विक्की मेहता नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल है.