कोलकाता: प्रतिमा विसजर्न के बाद बुधवार देर रात बाबू घाट से दक्षिण कोलकाता की तरफ जा रही टाटा 407 गाड़ी के अलीपुर चिड़ियाघर के पास बेलवेडियर रोड पर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी और चालक समेत 25 लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद सभी घायलों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया.
पांच लोगों को इलाज के लिए भरती कर लिया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. मृतकों की पहचान सबीता दलुई (45), देबनाथ पारुई (26), पुतुल दलुई (20) और राजू दलुई (58) के रुप में हुई है. मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोलकाता के मिताली बाजार से प्रतिमा विसजर्न के लिए टाटा 407 गाड़ी से 46 लोग बाबूघाट आये थे. लौटते समय अलीपुर चिड़ियाघर के पास बेलवेडियर रोड पर टर्न लेते समय वाहन एक दीवार से जा टकराया. यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. सभी को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सबीता दलुई गर्भवती थी. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि विसजर्न के बाद रात 12 बजे के करीब रास्ता सुनसान रहने के कारण चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. उसके शराब के नशे में होने की बात भी सामने आयी है.
पुलिस की भूमिका पर सवाल
प्रतिमा विसजर्न को लेकर दुर्घटना के बाद पुलिस के निर्देश पर सवाल उठने लगे हैं. ज्ञात हो कि कोलकाता पुलिस ने महानगर के सभी काली पूजा आयोजकों के लिए 3, 4 और पांच नवंबर को प्रतिमा विसजर्न की तारीख तय की गयी थी. अब जांच की जा रही है कि कैसे पुलिस के निर्देश का उल्लंघन कर कर छह नवंबर को प्रतिमा विसजर्न किया गया.