कांग्रेस के साथ चुनावी गंठबंधन पर फैसला नहीं : माकपा
दार्जिलिंग. अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन करने पर माकपा ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. अभी चुनाव दूर है और इस मुद्दे पर अभी किसी प्रकार की कोई चर्चा पार्टी के अंदर नहीं की जा रही है. यह सफाई माकपा के प्रदेश कमेटी के सदस्य एवं […]
दार्जिलिंग. अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन करने पर माकपा ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. अभी चुनाव दूर है और इस मुद्दे पर अभी किसी प्रकार की कोई चर्चा पार्टी के अंदर नहीं की जा रही है. यह सफाई माकपा के प्रदेश कमेटी के सदस्य एवं पूर्व माकपा सांसद समन पाठक ने दी है.
श्री पाठक ने आज स्थानीय पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि आगामी 2016 में होने वाले विधानसभा चुनाव में माकपा का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के साथ होगा. श्री पाठक ने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के तीन विधानसभा सीटों पर क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ेगी.
श्री पाठक ने आगे कहा कि क्रामाकपा ने कहा है कि जो पार्टी गोरखालैंड के मुद्दे का समर्थन लिखित रूप में करेगी, पार्टी उसी का समर्थन करेगी. श्री पाठक ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियों के अपने-अपने मुद्दे हैं, जैसे कि गोरामुमो ने छठी अनुसूची की बात करते आ रही है, गोजमुमो ने अलग राज्य गोरखालैंड की बात करती है. इसी तरह से माकपा ने भी सन् 1985 में दार्जिलिंग को अलग स्वायत्त शासन की मांग करते हुए सदन में बिल पेश किया था. माकपा आज भी दार्जिलिंग को अलग क्षमतावान व्यवस्था के पक्ष में है. यदि आने वाले दिनों में माकपा सत्ता में आती है, तो दार्जिलिंग को क्षमतावान बनाने की मांग जरूर उठायेगी.