11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड: सीबीआइ ने तेज की जांच

कोलकाता: सीबीआइ ने चिटफंड कंपनियों की जांच की कार्रवाई फिर तेज कर दी है. जांच एजेंसी ने बुधवार को चिटफंड कंपनी इनफिनिटी रीयल कॉन लिमिटेड के 19 ठिकानों पर छापेमारी की. कंपनी के निदेशक प्रणब मुखर्जी, सरवरी मुखर्जी, प्रवीर मुखर्जी, सोमेन मल्लिक और पार्थ प्रतीम मुखर्जी के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली. पश्चिम बंगाल […]

कोलकाता: सीबीआइ ने चिटफंड कंपनियों की जांच की कार्रवाई फिर तेज कर दी है. जांच एजेंसी ने बुधवार को चिटफंड कंपनी इनफिनिटी रीयल कॉन लिमिटेड के 19 ठिकानों पर छापेमारी की. कंपनी के निदेशक प्रणब मुखर्जी, सरवरी मुखर्जी, प्रवीर मुखर्जी, सोमेन मल्लिक और पार्थ प्रतीम मुखर्जी के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली.

पश्चिम बंगाल में 17 और ओड़िशा में दो जगह तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान सीबीआइ ने कई अहम दस्तावेज बरामद किये. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, जोका, हुगली व चंदननगर में कई जगह तलाशी अभियान चलाया गया.

कंपनी पर निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप है. निवेशकों को ऊंचे रिटर्न का भरोसा देकर कंपनी ने अवैध तरीके से करोड़ों रुपये जुटाये. कंपनी के खिलाफ पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सीबीआइ ने यह कार्रवाई की. सूत्रों का कहना है कि कंपनी के दफ्तर व निदेशकों के घर में छापेमारी के दौरान बैंक कागजात, पेनड्राइव और कंप्यूटर के हार्डडिस्क जब्त किये गये हैं. इनकी जांच के बाद अगली कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें