फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज

कोलकाता: महानगर में रविवार को 19वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उदघाटन नेताजी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करेंगे. इस मौके पर बॉलीवुड के बादशाह व बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती, प्रसेनजीत चटर्जी सहित कई हस्तियां उपस्थित रहेंगी. वहीं फिल्मोत्सव के उद्घाटन से पहले राज्य सरकार की ओर से इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 9:04 AM

कोलकाता: महानगर में रविवार को 19वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उदघाटन नेताजी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करेंगे. इस मौके पर बॉलीवुड के बादशाह व बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती, प्रसेनजीत चटर्जी सहित कई हस्तियां उपस्थित रहेंगी.

वहीं फिल्मोत्सव के उद्घाटन से पहले राज्य सरकार की ओर से इस बार महानगर के विभिन्न स्थानों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. अब लोगों को इंतजार है, सिर्फ फिल्मोत्सव के शुरू होने का.

गौरतलब है कि 11 से 17 नवंबर तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव में 63 देशों के करीब 189 फिल्में दिखायी जायेंगी. इस बार नंदन एक, दो व तीन के अलावा कुल 13 जगहों पर फिल्मोत्सव की फिल्में दिखायी जायेंगी. उदघाटन समारोह में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को अंतिम दौर का रिहर्सल हुआ. कार्यक्रम में देश व विदेश से काफी संख्या में वीवीआइपी पहुंचेंगे. कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.

Next Article

Exit mobile version