इंडिया जूट मिल में शुरू हुआ उत्पादन

हुगली. श्रीरामपुर की इंडिया जूट मिल में गुरुवार से उत्पादन शुरू हो गया. मिल के खुल जाने से तकरीबन पांच हजार मजदूरों ने राहत की सांस ली है. हालांकि मिल को खोलने के लिए गत 17 नवंबर को मिल परिसर में प्रबंधन और मिल की सभी नौ यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:53 AM
हुगली. श्रीरामपुर की इंडिया जूट मिल में गुरुवार से उत्पादन शुरू हो गया. मिल के खुल जाने से तकरीबन पांच हजार मजदूरों ने राहत की सांस ली है. हालांकि मिल को खोलने के लिए गत 17 नवंबर को मिल परिसर में प्रबंधन और मिल की सभी नौ यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया.

बैठक में प्रबंधन की ओर से मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमलेश कुमार मिश्रा, चीफ पर्सनल मैनेजर देवाशीष मुखोपाध्याय, सीनियर पर्सनल मैनेजर सजल दत्ता तथा नौ यूनियनों के प्रतिनिधियों में सीटू के सुशील नाथ, तृणमूल के प्रदीप दत्ता, मोहम्मद ताहिर, बीएमएस के लक्खी सिंह, एटक के लाल साहब सिंह, आरसीएमयू के जीतेंद्र सिंह, इफ्टू के अशोक सेठ, एनएसजेडडब्लू के श्यामल भर, यूटीयूसी ( एल एस ) के मोहम्मद शकील और इंटक के देबू घोष सहित अन्य कई नेताओ ने हिस्सा लिया था. बैठक में अनुशासन, उत्पादन बढ़ाने, जरूरत के मुताबिक छंटनी आदि मुद्दे पर चर्चा हुई थी.

ज्ञात हो कि आठ नवंबर यानी रविवार को पूर्व त्रिपक्षीय समझौता के तहत मिल के चार हज़ार मजदूरों में बकाया वेतन का भुगतान किया गया था और मिल की नौ नवंबर को खोलने की पूर्व निर्धारित तिथि को छठ पूजा बीत जाने तक टाल दिया गया था. मिल परिसर में ही प्रबंधन के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version