को-ऑपरेटिव के माध्यम से धान खरीदेगी राज्य सरकार : कृषि मंत्री

कोलकाता. राज्य सरकार को-ऑपरेटिव के माध्यम से धान खरीदेगी. इसके मद्देनजर बैंक को 400 करोड़ रुपये की राज्य सरकार ने गांरटी ऑफर की है. कृषि मंडी में 1425 रुपये प्रति क्विंटल का प्रस्ताव दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत विविधता का देश है. इसमें विश्व का सात फीसदी पशु जाति रहता है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:55 AM
कोलकाता. राज्य सरकार को-ऑपरेटिव के माध्यम से धान खरीदेगी. इसके मद्देनजर बैंक को 400 करोड़ रुपये की राज्य सरकार ने गांरटी ऑफर की है. कृषि मंडी में 1425 रुपये प्रति क्विंटल का प्रस्ताव दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत विविधता का देश है. इसमें विश्व का सात फीसदी पशु जाति रहता है.

उन्होंने कहा कि राज्य को कृषि कर्म पुरस्कार मिला है. राज्य के कृषि विपणन मामलों के मंत्री अरूप राय ने कहा कि राज्य में छोटे व मंझोले स्तर के किसान हैं.

राज्य सरकार ने इन किसानों के लिए कई परियोजनाएं शुरू की है. राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मामलों के मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि जनसंख्या का दवाब बढ़ने के साथ ही कृषि जमीन को गैर कृषि जमीन पर परिवर्तन की संख्या बढ़ी है. वर्तमान लैंड सीलिंग अधिनियम में परिवर्तन की जरूरत है. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के वरिष्ठ सलाहाकार मशीउर रहमान , इजराइल दूतावास के वेरेड मिवट्जरी, सीएम बछावत, डॉ. आरएस शुक्ला सहित अन्य ने वक्तव्य रखा.

Next Article

Exit mobile version