अब बंगाल से बाहर नहीं जा रहीं सब्जियां
आलू भेजने पर राज्य सरकार के प्रतिबंध से झारखंड व ओड़िशा में नाराजगी सीमावर्ती क्षेत्रों में आलू लदे वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगाये गये कोलकाता/चाकुलिया : पश्चिम बंगाल सरकार ने सिर्फ आलू पर ही नहीं, बल्कि सब्जी लाने पर भी रोक लगा दी है. इस कारण पश्चिम बंगाल से झारखंड में सब्जी आनी […]
आलू भेजने पर राज्य सरकार के प्रतिबंध से झारखंड व ओड़िशा में नाराजगी
सीमावर्ती क्षेत्रों में आलू लदे वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगाये गये
कोलकाता/चाकुलिया : पश्चिम बंगाल सरकार ने सिर्फ आलू पर ही नहीं, बल्कि सब्जी लाने पर भी रोक लगा दी है. इस कारण पश्चिम बंगाल से झारखंड में सब्जी आनी बंद हो गयी है. विभिन्न ट्रेनों द्वारा बंगाल से सब्जी ला कर यहां बेचनेवाले दुकानदार बेरोजगार हो गये हैं.
बढ़े सब्जियों के भाव
वहीं, सब्जियों के भाव में बढ़ गये हैं. बताया जाता है कि झारखंड के घाटशिला अनुमंडल में विभिन्न ट्रेनों द्वारा पश्चिम बंगाल से हर रोज एक लाख से अधिक मूल्य की सब्जी लायी जाती थी. इसके कारण सब्जियों के भाव नियंत्रित रहते थे. पिछले सप्ताह भर से बंगाल से सब्जी लाने पर रोक लग गयी है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पांशकुड़ा और झाड़ग्राम से यहां के दुकानदार विभिन्न तरह की सब्जियां मसलन खीरा, करैला, भिंडी, बैंगन, लौकी, फूल गोभी, मूली, पत्ता गोभी आदि ट्रेनों द्वारा लाया करते थे. इन दुकानदारों को कहना है कि अब पांशकुड़ा और झाड़ग्राम से सब्जी लाने पर रोक लगा दी गयी है.
प्रशासन चेक कर रहा है. इसके कारण वहां से सब्जी लाना संभव नहीं है. पकड़े जाने पर सब्जी जब्त कर ली जा रही है. न केवल सब्जी के बाजार में बल्कि स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं.