एसटीएफ ने तेज किया तलाशी अभियान, अख्तर व जफर के साथियों की तलाश

कोलकाता: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के गिरफ्तार एजेंट अख्तर खान उर्फ मोहम्मद जावेद उर्फ राजू (40) और उसके भाई जफर खान (48) के साथियों की तलाश में एसटीएफ जुट गया है. इस बाबत कई अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को महानगर स्थित जफर के आवास में तलाशी अभियान चलाया गया. संभवत: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:51 AM
कोलकाता: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के गिरफ्तार एजेंट अख्तर खान उर्फ मोहम्मद जावेद उर्फ राजू (40) और उसके भाई जफर खान (48) के साथियों की तलाश में एसटीएफ जुट गया है.

इस बाबत कई अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को महानगर स्थित जफर के आवास में तलाशी अभियान चलाया गया. संभवत: अन्य जानकारी प्राप्त करने के इरादे से ही कॉलिंस स्ट्रीट स्थित जफर के आवास की एक बार और तलाशी की गयी होगी. फिलहाल जांच पर कोई असर न पड़े, इसलिए एसटीएफ अधिकारी इस बारे में किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं करना चाहते हैं.

शनिवार को हुई थी िगरफ्तारी
गौरतलब है कि विगत शनिवार को कोलूटोला इलाके से अख्तर को दबोचा गया था. उससे पूछताछ के बाद ही उसके भाई जफर की गिरफ्तारी हुई थी. दोनों पर आरोप है कि आइएसआइ एजेंट तैयार करने के अलावा वे देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजते थे.

Next Article

Exit mobile version