तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
कोलकाता. तेज रफ्तार से जा रही एक मोटरसाइकिल के अचानक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात वाहन से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गयी. घटना बेहला इलाके के जेम्स लांग सरणी व एसएन चटर्जी रोड क्रॉसिंग में शनिवार देर रात 1.30 बजे की है. दोनों मृत युवकों के नाम शेख राजेश (30) और […]
कोलकाता. तेज रफ्तार से जा रही एक मोटरसाइकिल के अचानक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात वाहन से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गयी. घटना बेहला इलाके के जेम्स लांग सरणी व एसएन चटर्जी रोड क्रॉसिंग में शनिवार देर रात 1.30 बजे की है. दोनों मृत युवकों के नाम शेख राजेश (30) और राहुल धानुक (26) हैं.
पुलिस के मुताबिक घटना के समय शेख राजेश बाइक चला रहा था और राहुल धानुक उसकी बाइक में सवार था. दोनों में से एक चेतला इलाके के राजा संतोष रोड व दूसरा पोर्ट इलाके के मयूरभंज रोड का रहनेवाला था. बेहला थाने की पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि शनिवार देर रात दोनों काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे. अचानक सामने वाहन के आ जाने से दुर्घटना हो गयी.
में दोनों काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस ने एक शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.