ममता ने नीतीश और केजरीवाल को बुलाया कोलकाता

कोलकाता / पटना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले वर्ष सात जनवरी को आयोजित होने वाले बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने पीटीआई से कहा, ‘‘नीतीश कुमार और अरविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:35 PM

कोलकाता / पटना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले वर्ष सात जनवरी को आयोजित होने वाले बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने पीटीआई से कहा, ‘‘नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल को बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है, इसलिए नहीं क्योंकि वे राजनीतिक दलों के नेता है बल्कि इसलिए कि वे अपने राज्यों के मुख्य कार्यकारी मुख्यमंत्री हैं.’

ममता की ओर से यह निमंत्रण पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में उनके हिस्सा लेने के कुछ ही दिन बाद दिया गया है जिसमें केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया था. तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने शपथग्रहण समारोह में ममता के हिस्सा लेने को ‘‘केंद्र के तानाशाही रवैये के विरोध का प्रतीक’ और देश में ‘‘संघीय ढांचे को मजबूत करने’ का प्रयास बताया था.

Next Article

Exit mobile version