घटना कसबा इलाके के स्वीन हो लेन में मंगलवार दोपहर की है. पीड़ित युवक का नाम विक्की सिंह (24) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कसबा इलाके में उसके घर में अक्सर अशांति होती रहती थी.
इस अशांति के कारण उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गयी. वह उसे वापस आने का काफी आग्रह किया. पत्नी के मना कर देने पर उसने खुद को कमरे में बंद कर दोनों हाथों का नश काट कर आत्महत्या की कोशिश की. इसकी जानकारी कसबा थाने की पुलिस को दी गयी. जिसके बाद समय पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की हालत पहले से बेहतर बतायी गयी है.