विस का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से
कोलकाता. 11 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले दिन दिवगंतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी जायेगी. यह अधिवेशन अल्पकालीन तथा केवल पांच दिनों का होगा. अभी तक विधानसभा की कार्यवाही 45 दिन हुई है. सरकार का […]
कोलकाता. 11 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले दिन दिवगंतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी जायेगी.
यह अधिवेशन अल्पकालीन तथा केवल पांच दिनों का होगा. अभी तक विधानसभा की कार्यवाही 45 दिन हुई है. सरकार का लक्ष्य है कि जिस तरह प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने 100 का आंकड़ा पार किया है, उसी तरह सरकार चाहती है कि विधानसभा का कार्य दिवस इस वर्ष 50 दिन का आंकड़ा पार कर जाये. यह विगत पांच वर्ष में सबसे अधिक होगा.