3000 चाय बागान श्रमिकों को बनाया जायेगा दक्ष
कोलकाता: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत देश में 24 लाख लोगों को दक्ष बनाने का लक्ष्य रखा है. इस योजना पर केंद्र सरकार 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें से 10 प्रतिशत राशि उत्तर पूर्व राज्यों के लोगों के प्रशिक्षण पर खर्च किये जायेंगे. पीएमकेवीवाई के तहत योजना को क्रियान्वित […]
कोलकाता: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत देश में 24 लाख लोगों को दक्ष बनाने का लक्ष्य रखा है. इस योजना पर केंद्र सरकार 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
इसमें से 10 प्रतिशत राशि उत्तर पूर्व राज्यों के लोगों के प्रशिक्षण पर खर्च किये जायेंगे. पीएमकेवीवाई के तहत योजना को क्रियान्वित करने के लिए प्राइमेरो स्किल्स एंड ट्रेनिंग ने केंद्र सरकार से समझौता किया है और मार्च 2016 तक लगभग सात हजार लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है. इसमें से तीन हजार चाय बागान श्रमिक व बाकी 3600 में हॉस्पिटलिटी सेक्टर के लोग शामिल हैैं.
यह जानकारी बुधवार को प्राइमेरो स्किल्स एंड ट्रेनिंग के प्रबंधकीय पार्टनर व निदेशक गौतम राय व जयंत दास ने दी. उन्हाेंने बताया कि प्राइमेरो द्वारा अब तक 276 चाय बागान के श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अब उनको सर्टिफिकेट प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. प्राइमेरो द्वारा अब तक कुल 27 केंद्र खोले गये हैं, इनमें असम में 13, बंगाल में आठ, त्रिपुरा में चार व मिजोरम में दो केंद्र शामिल हैं. इन केंद्रों में संस्थान द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनायी गयी गाइड लाइन के अनुसार, श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही प्राइमेरो ने आनेवाले समय में झारखंड, ओड़िशा व बिहार में प्रशिक्षण केंद्र खोलेगा.