तृणमूल के दो गुटों की भिड़ंत में कांस्टेबल का सिर फटा
कोलकाता. टॉलीगंज इलाके में तृणमूल के दो गुटों के बीच हुई झड़प में बीच-बचाव करने गये थाने के एक कांस्टेबल का सिर फट गया. घटना टॉलीगंज इलाके के चंद्र मल्लिक लेन व पीर मोहन लेन में रविवार देर रात 11.45 के करीब घटी. जख्मी कांस्टेबल का नाम संजय सरकार है. वह टॉलीगंज थाने में कांस्टेबल […]
इसी घटना को लेकर देर रात 11.45 के करीब फिर से दोनों इलाके में रहनेवाले तृणमूल के दो अलग गुट के सदस्य आपस में उलझ पड़े. इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर गाली-गलौज करने के साथ एक दूसरे पर बांस से प्रहार करने के बाद पत्थर व बोतलें फेंकने लगे. इधर घटना की जानकारी टॉलीगंज थाने की पुलिस को मिलने पर भारी संख्या में फोर्स भेजकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की गयी. इधर पुलिस को वहां देखते ही लोग भड़क गये और इलाके के लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.
इसमें दो पुलिसवाले घायल हो गये जिसमें संजय सरकार नामक कांस्टेबल का सिर फट गया जबकि अन्यों को मामूली चोटें आयी हैं. इस घटना में दोनों पक्ष की तरफ से पांच अन्य समर्थक भी घायल हुए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि इस सिलसिले में टॉलीगंज थाने में तीन शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार सभी चारों आरोपियों को मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.