जिस्मफरोशी के लिए लायी गयी किशोरी रिहा

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आगरा से देह व्यापार के लिए लायी गयी एक 14 वर्षीय किशोरी को उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके से रिहा करा लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक 24 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:05 AM
कोलकाता: कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आगरा से देह व्यापार के लिए लायी गयी एक 14 वर्षीय किशोरी को उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके से रिहा करा लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक 24 वर्षीय युवती व दो युवक शामिल है. गिरफ्तार युवती का नाम कोशिश कर्बाली सिंह (24) है, जबकि अन्य दो युवकों के नाम जफर आलम (24) और मोहम्मद नदीम (22) है. गिरफ्तार महिला यूपी के कानपुर की रहने वाली है, अन्य दो युवक पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच के रहने वाले है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवती ने बताया कि ज्यादा तनख्वाह पर काम दिलाने के नाम पर किशोरी को आगरा से महानगर लायी थी, यहां उसे जफर और नदीम नामक दो युवकों के हवाले कर दिया.
दोनों युवकों ने उसे बड़तल्ला इलाके के दुर्गाचरण मित्रा स्ट्रीट में एक गुप्त ठिकाने में ले जाकर रखे थे. नाबालिग होने के बावजूद उसे देह व्यापार कराने के लिए बाध्य कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर लालबाजार के आइटी विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर किशोरी को रिहा करा लिया.

Next Article

Exit mobile version