कोलकाता : बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआइएन) कार रैली 20 दिनों में 4500 किलोमीटर की दूरी तय कर बुधवार को महानगर के प्रिंसेप घाट पहुंचने पर संपन्न हो गयी. चार देशों के बीच के रिश्तों को मजबूत बनाने के लक्ष्य से शुरू हुई इस रैली में 20 वाहनों पर 80 लोगों ने भाग लिया था. 14 नवंबर को भुवनेश्वर से शुरू हुई यह मोटर रैली रांची, पटना, सिलीगुड़ी, गंगतोक, फुन्सतोलिंग, थिंपु, गुवाहाटी, सिल्चर, अगरतला, चिटगांव व ढाका होते हुए महानगर पहुंची.
इस मौके पर मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह रैली में शामिल होनेवाले सभी प्रतिभागियो को बधाई देते हैं, जिन्होंने मुश्किलों का सामना करते हुए बहादुरी के साथ रैली को पूरा किया. सड़क परिवहन व राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर ने कहा कि बीबीआइएन चारों देशों को सही दिशा में आगे बढ़ने एवं संपर्कों को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि आज का दिन भारत, नेपाल, भूटान व बांग्लादेश के इतिहास में एक अहम दिन साबित होगा. परिवहन गलियारे के खुल जाने से चारों देशों के बीच नये मौके खुलेंगे.
इस रैली का आयोजन कलिंगा मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ मिलकर किया. यह रैली 10 जून को हुए मोटर वाहन समझौते के बाद की पहल थी. यह समझौता चार देशों के बीच यात्री एवं मालवाहक यातायात के नियमन के लिए किया गया है. इस अवसर पर राज्य के युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास भी मौजूद थे.