शौक पूरा करने के लिए छीनने लगे चेन
शादी का आश्वासन देकर यौन शोषण घटना उत्तर 24 परगना के श्यामनगर इलाके की कोलकाता : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर परिचय हुआ. इसके बाद शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ कई बार यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. नैहाटी थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह घटना […]
शादी का आश्वासन देकर यौन शोषण
घटना उत्तर 24 परगना के श्यामनगर इलाके की
कोलकाता : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर परिचय हुआ. इसके बाद शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ कई बार यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. नैहाटी थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर इलाके की है.
आरोपी युवक का नाम विकास साव बताया गया है. आरोप है कि 2012 में फेसबुक के माध्यम से विकास का उक्त युवती के साथ परिचय हुआ था, इसके बाद दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ती गयी. आरोप है कि विकास ने शादी का झांसा देकर उक्त युवकी के साथ कई बार यौन शोषण किया. इसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उससे कई बार रुपये भी लिया था. पीड़िता ने घटना की शिकायत नैहाटी थाने में दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.